Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली दबाव, एशियाई बाजारों में नरमी, आज कहां रहेगी बाजार की नजर?

Global Market: गिफ्ट NIFTY 5.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 39,469.72 के आसपास दिख रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:29 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली दबाव, एशियाई बाजारों में नरमी, आज कहां रहेगी बाजार की नजर?
पॉवेल के जाने का बाजार पर असर पड़ेगा। डॉलर और ट्रेजरी में बिकवाली हो सकती है। कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देंगी इसकी संभावना 20% से कम है।

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी और एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स 200 प्वाइंट नीचे आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी गिरावट रही थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से यूरोपियन यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ का एलान किया। यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट का बयान -अपने हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। लेकिन जो सामान USMCA (नए NAFTA समझौते) के नियमों का पालन करता है, उस पर टैरिफ नहीं लगेगा।

यूरोपियन यूनियन का बयान

EU ने 1 अगस्त तक जवाबी कार्रवाई को टालने का फैसला किया है। लेकिन मंगलवार से अमेरिकी स्टील-एल्यूमीनियम टैक्स के बदले में जवाबी टैक्स लागू करेगा। इससे €21 अरब (करीब $24.5 अरब) के अमेरिकी सामान पर असर पड़ेगा। EU ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर बातचीत नाकाम रही, तो €72 अरब के सामान पर और टैरिफ लगाने को तैयार है।

मैक्सिको का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें