Global Market: गिफ्ट निफ्टी और एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स 200 प्वाइंट नीचे आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी गिरावट रही थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से यूरोपियन यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ का एलान किया। यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट का बयान -अपने हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। लेकिन जो सामान USMCA (नए NAFTA समझौते) के नियमों का पालन करता है, उस पर टैरिफ नहीं लगेगा।
