Get App

Global Market: ट्रंप के ट्रैरिफ अटैक से ग्लोबल बाजार में कोहराम, निक्केई 3% लुढ़का, क्रूड में गिरावट

ट्रंप के टैरिफ कहर से दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मचा है। ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका से बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी हुआ, लेकिन अभी भी 250 प्वाइंट नीचे कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजार भी धड़ाम हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 9:51 AM
Global Market: ट्रंप के ट्रैरिफ अटैक से ग्लोबल बाजार में कोहराम,  निक्केई 3% लुढ़का, क्रूड में गिरावट
फार्मा सेक्टर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। अमेरिका फार्मा, अन्य सेक्टर की जांच करेगा।

ट्रंप के टैरिफ कहर से दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मचा है। ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका से बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी हुआ, लेकिन अभी भी 116.50 प्वाइंट नीचे कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजार भी धड़ाम हुए। निक्केई 3.25 फीसदी टूटा है। उधर US FUTURES भी साढ़े 3 परसेंट तक फिसले है।

आखिर लग गया ट्रंप टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन भारत का व्यवहार हमारे साथ सही नहीं है। भारत हम पर 52% टैरिफ लगाता है। हम उसका आधा यानी 26% टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ हटने से अमेरिका का एक्सपोर्ट बढ़ेगा।एक्सपोर्ट में 5.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी।

अमेरिका ने भारत और चीन समेत करीब 60 देशों पर अतरिक्त ड्यूटी का एलान किया है। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट मिली है। 10% का न्यूनतम टैरिफ शनिवार आधी रात से लागू होगा। वहीं, उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल 12:01 AM से लागू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें