Get App

Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद US मार्केट में दिखी तेज बिकवाली, एशियाई बाजार में गिरावट,

Global Market: गिफ्ट NIFTY 56.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 50,380.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 गिरावट गिरकर 27,529.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:29 AM
Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद US मार्केट में दिखी तेज बिकवाली, एशियाई बाजार में गिरावट,
अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद अमेरिकी बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 800 प्वाइंट टूटा

Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद अमेरिकी बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 800 प्वाइंट टूटा है। नैस्डैक AI कंपनियों में तगड़ी बिकवाली से 2 फीसदी से ज्यादा फिसला । S&P भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। सुबह एशिया भी कमजोर नजर आया। वहीं गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

US में शटडाउन खत्म

43 दिनों से जारी शटडाउन खत्म हुआ। राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल पर साइन किया। लेबर ब्यूरो जल्द ही इकोनॉमिक कैलेंडर जारी करेगा। केविन हैसेट ने कहा कि अक्टूबर में नौकरी के आंकड़े जल्द जारी होंगे। बेरोजगारी के आंकड़ों के बिना रिपोर्ट जारी होगी।

US में घटेगी ब्याज दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें