Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद अमेरिकी बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 800 प्वाइंट टूटा है। नैस्डैक AI कंपनियों में तगड़ी बिकवाली से 2 फीसदी से ज्यादा फिसला । S&P भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। सुबह एशिया भी कमजोर नजर आया। वहीं गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
