Global Market: टेक शेयरों के दम पर US बाजारों में उछाल दिखा। NASDAQ पौने 3 परसेंट उछला। S&P 500 इंडेक्स में भी 1.5% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। अल्फाबेट, टेस्ला में 6-6% तक तेजी दिखी । इधर एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है। दिसंबर पॉलिसी में US फेट से रेट कट की संभावना बढ़ने और कमजोर डॉलर से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD 4100 डॉलर के पार निकला। उधर, कच्चे तेल में भी हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 1 परसेंट की बढ़त के साथ 63 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है ।
