GMDC में आज करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल सरकार रेयर अर्थ स्कीम को पुश देने की योजना बना रही है। सरकार की रेयर अर्थ को जोरदार पुश देने की तैयारी है। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपए खर्च करके रेयर अर्थ स्कीम को बढ़ाने की योजना है। इस निवेश के बाद 6000 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य है। सरकार की इस योजना से EVs, विंड टर्बाइन, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी। देश में रेयर अर्थ मैग्नेट की 4000 MT की डिमांड है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2030 तक रेयर अर्थ मैग्नेट डिमांड दोगुना हो सकती है।