जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra) के शेयरों की आज इतनी तगड़ी डिमांड है कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) को मिले एक ऑर्डर के चलते है। कंपनी ने 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 5123 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में 09:52 पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 34.24 रुपये (GMR Power and Urban Infra Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर यह आज बंद हुआ है। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई भी है। इसका फुल मार्केट कैप 2,066.71 करोड़ रुपये है।