Get App

यूपी में मिला 5123 करोड़ का प्रोजेक्ट, GMR Power में लग गया 20% पर अपर सर्किट

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra) के शेयरों की आज इतनी तगड़ी डिमांड है कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) को मिले एक ऑर्डर के चलते है। कंपनी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 5123 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। जानिए इस ऑर्डर में कंपनी का क्या काम होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 4:10 PM
यूपी में मिला 5123 करोड़ का प्रोजेक्ट, GMR Power में लग गया 20% पर अपर सर्किट
GMR Power के शेयरों की बात करें तो इस वित्त वर्ष में अब तक यह करीब 114 फीसदी चढ़ चुका है यानी कि निवेश दोगुने से अधिक हो चुका है।

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra) के शेयरों की आज इतनी तगड़ी डिमांड है कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) को मिले एक ऑर्डर के चलते है। कंपनी ने 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 5123 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में 09:52 पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 34.24 रुपये (GMR Power and Urban Infra Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर यह आज बंद हुआ है। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई भी है। इसका फुल मार्केट कैप 2,066.71 करोड़ रुपये है।

GMR Power को कैसा ऑर्डर मिला है

जीएमआर पावर की सब्सिडियरी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (GSEDPL) को पूर्वांचल (वाराणसी, आजमगढ़ जोन और प्रयागराज, मिर्जापुर जोन) में स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी इन इलाकों में 50.17 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगी और उनका मेंटेनेंस करेगी। यह काम 27 महीने में पूरा करना है और ऑपरेटिंग पीरियड 93 महीने का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें