Get App

Stock to Sell: फटाफट बेच दें विराट कोहली का यह शेयर, 42% टूटने वाला है भाव

Stock to sell: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो फटाफट तगड़ा रिटर्न देते हैं और उनकी कंपनी के ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश भी होती है। इसके बावजूद ब्रोकरेज उन्हें बेचने की सलाह देते हैं क्योंकि उनके शेयर इतना तेज ऊपर चढ़ जाते हैं कि अब वैल्यूएशन महंगा हो चुका है। ऐसे ही एक शेयर को ब्रोकरेज ने फटाफट बेचने की सलाह दी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 8:30 PM
Stock to Sell: फटाफट बेच दें विराट कोहली का यह शेयर, 42% टूटने वाला है भाव
विराट कोहली के पास Go Digit के 2,66,667 शेयर और अनुष्का शर्मा के पास 66,667 शेयर हैं। दोनों को ये शेयर 75 रुपये के भाव पर 14 फरवरी 2020 को मिले थे।

Stock to Sell: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर इसी साल लिस्ट हुए हैं। आईपीओ निवेशकों को तीन ही महीने में 46 फीसदी से अधिक मुनाफा हो चुका है। एक कारोबारी दिन पहले ही यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर था। कंपनी को लेकर सब कुछ पॉजिटिव है जैसे कि कंपनी के ग्रोथ की गुंजाइश अच्छी है और इसकी स्ट्रैटेजी भी अच्छी है। फिर भी ब्रोकरेज Emkay ने इसे फटाफट बेचने की सलाह दी है। इसके शेयर आज BSE पर 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 392.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

गो डिजिट के शेयर घरेलू मार्केट में 23 मई 2024 को लिस्ट हुए थे। सेबी के पास दाखिल आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक विराट कोहली के पास इसके 2,66,667 शेयर और अनुष्का शर्मा के पास 66,667 शेयर हैं। दोनों को ये शेयर 75 रुपये के भाव पर 14 फरवरी 2020 को मिले थे।

Go Digit पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान

गो डिजिट की स्ट्रैटेजी के केंद्र में मुनाफे वाली ग्रोथ बनी हुई है और ग्रोथ को लेकर इसने लचीला और मौके पर आधारित नजरिया अपनाया। इसके लिए यह तकनीक और डेटा एनालिटिक्स की भी मदद ले रही है जिससे यह किसी प्रोडक्ट् या चैनल को बढ़ावा दे सकती है या उसकी रफ्तार सुस्त कर सकती है। साथ ही कंपनी की कोशिश ये है कि किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर पर अधिक निर्भरता न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें