Stock to Sell: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर इसी साल लिस्ट हुए हैं। आईपीओ निवेशकों को तीन ही महीने में 46 फीसदी से अधिक मुनाफा हो चुका है। एक कारोबारी दिन पहले ही यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर था। कंपनी को लेकर सब कुछ पॉजिटिव है जैसे कि कंपनी के ग्रोथ की गुंजाइश अच्छी है और इसकी स्ट्रैटेजी भी अच्छी है। फिर भी ब्रोकरेज Emkay ने इसे फटाफट बेचने की सलाह दी है। इसके शेयर आज BSE पर 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 392.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
