Godrej Properties Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (GPL) के शेयर पर ब्रोकरेज ICICI Securities बुलिश है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 27 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद दिख रही है। ICICI Securities ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 2515 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 9 अप्रैल के बंद भाव 1973.80 रुपये से 27 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि GPL ने भारत भर में कई नई लॉन्च के कारण जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 7.5 msf (मिलियन वर्ग फीट) की मजबूत ग्रॉस सेल्स बुकिंग दर्ज की है। इसकी कुल वैल्यू 101.6 अरब रुपये है।