Get App

Godrej Properties की इस 4 एकड़ जमीन ने बना दिया माहौल, कमजोर मार्केट में भी उछल गए शेयर

घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ग्रीन जोन में है। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछल गए। जानिए इस जमीन में कितनी क्षमता है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 3:54 PM
Godrej Properties की इस 4 एकड़ जमीन ने बना दिया माहौल, कमजोर मार्केट में भी उछल गए शेयर
गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बंगलुरु में जो 4 एकड़ जमीन खरीदी है, वह बहुत अहम लोकेशन पर है। यह नेशनल हाईवे-75, यशवंतपुर पर है।

घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ग्रीन जोन में है। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ओवरराइट आधार पर बंगलुरु में चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। यह खरीदारी कंपनी की बंगलुरु में अपनी स्थिति मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछलकर 2027.10 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह थोड़ा नरम पड़ा और दिन के आखिरी में यह 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 2013.20 रुपये (Godrej Properties Share Price) पर बंद हुए हैं।

Godrej Properties को इतना मिल सकता है रेवेन्यू

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बंगलुरु में 4 करोड़ रुपये की जो जमीन अधिग्रहित की है, उससे 1 हजार करोड़ रुपये का रेवन्यू जेनेरेट हो सकता है। कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि एक एकड़ और जमीन मिलने पर यह रेवेन्यू 1250 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत बिक्री के लिए करीब 70 लाख स्क्वॉयर फीट का एरिया तैयार हो सकता है जिसमें मुख्य रूप से प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें