घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ग्रीन जोन में है। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ओवरराइट आधार पर बंगलुरु में चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। यह खरीदारी कंपनी की बंगलुरु में अपनी स्थिति मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछलकर 2027.10 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह थोड़ा नरम पड़ा और दिन के आखिरी में यह 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 2013.20 रुपये (Godrej Properties Share Price) पर बंद हुए हैं।