Get App

Goenka Family Stocks: गोयनका फैमिली के शेयरों ने किया मालामाल, एक ही महीने में मिला 60% रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है?

Goenka Family Stocks: करीब 14 साल पहले गोयनका फैमिली के कारोबार का बंटवारा हुआ था। दोनों ही ग्रुप-आरपीजी और आरपीएसजी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हैं। निवेशकों का रुझान ग्रुप के कई शेयरों पर हैं। इन शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और महज एक ही महीने में 60 फीसदी तक का रिटर्न दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 27, 2024 पर 4:45 PM
Goenka Family Stocks: गोयनका फैमिली के शेयरों ने किया मालामाल, एक ही महीने में मिला 60% रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है?
कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिनके अधिकतर शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसमें राम प्रसाद गोएनका (RPG) ग्रुप और आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप भी शामिल हैं जिनके शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है।

कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिनके अधिकतर शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसमें राम प्रसाद गोयनका (RPG) ग्रुप और आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप भी शामिल हैं जिनके शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इन ग्रुप की शुरुआत दो भाईयों ने की थी और इस साल इनके शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक महीने में पीसीबीएल, स्पेंसर्स रिटेल, आरपीजी लाइफ साइंसेज और आरपीएसजी वेंचर्स के शेयर 60 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं। गोयनका कारोबार करीब 14 साल पहले हर्ष गोयनका और संजीव गोयनकाके बीच बंटा था। हर्ष गोयनका के आरपीजी ग्रुप में सीट (CEAT), केईसी इंटरनेशनल, जेनसार टेक, आरपीजी लाइफ साइंसेज इत्यादि कंपनियां हैं तो संजय गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप में सीईएससी, पीसीबीएल, फर्स्टसोर्स, स्पेंसर्स रिटेल, एनपीसीएल, आरपीएसजी वेंचर्स इत्यादि कंपनियां हैं।

RPSG Group Stocks

पहले आरपीएसजी ग्रुप की बात करें तो पीसीबीएल के शेयर एक महीने में 60 फीसदी तक उछले हैं तो फर्स्टसोर्स एक महीने में करीब 17 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इन दोनों शेयरों में यह तेजी चेयरमैन संजीव गोयनका की दोनों कंपनियों पर बुलिश रुझान दिखाने के बाद आई। संजीव गोयनका के मुताबिक अगले पांच साल में पीसीबीएल का मुनाफा पांच गुना बढ़कर ₹2,400-₹2,500 करोड़ पर पहुंच सकता है। वहीं उनका अनुमान है कि हाई मार्जिन बिजनेस पर जोर और लागत में कटौती के दम पर तीन साल में फर्स्टसोर्स का मुनाफा ढाई गुना बढ़ सकता है।

ग्रुप के बाकी कंपनियों की बात करें तो आरपीएसजी वेंचर्स के शेयर एक महीने में करीब 58 फीसदी चढ़ गए। सब्सिडियरीज के साथ मिलकर यह कंपनी आईटी सर्विसेज, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स जैसे कई प्रकार के कारोबार को मैनेज करती है। इसकी फर्स्टसोर्स में 53.66 फीसदी और आरपीएसजी स्पोर्ट्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। अब ग्रुप के और स्टॉक्स की बात करें तो सीईएससी के शेयर एक महीने में 24 फीसदी चढ़े हैं और कुछ ब्रोकरेजेज इसे लेकर बुलिश भी हैं। स्पेंसर्स रिटेल का शेयर भी एक महीने में 37 फीसदी उछला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें