कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिनके अधिकतर शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसमें राम प्रसाद गोयनका (RPG) ग्रुप और आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप भी शामिल हैं जिनके शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इन ग्रुप की शुरुआत दो भाईयों ने की थी और इस साल इनके शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक महीने में पीसीबीएल, स्पेंसर्स रिटेल, आरपीजी लाइफ साइंसेज और आरपीएसजी वेंचर्स के शेयर 60 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं। गोयनका कारोबार करीब 14 साल पहले हर्ष गोयनका और संजीव गोयनकाके बीच बंटा था। हर्ष गोयनका के आरपीजी ग्रुप में सीट (CEAT), केईसी इंटरनेशनल, जेनसार टेक, आरपीजी लाइफ साइंसेज इत्यादि कंपनियां हैं तो संजय गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप में सीईएससी, पीसीबीएल, फर्स्टसोर्स, स्पेंसर्स रिटेल, एनपीसीएल, आरपीएसजी वेंचर्स इत्यादि कंपनियां हैं।