ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियों के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही अच्छी रही। इस दौरान कंपनियों के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में इजाफा हुआ। इसमें फेस्टिव डिमांड का हाथ है। खास बात यह है कि गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही। इस जून तिमाही में सोने की कीमतें पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ गईं। हालांकि, वॉल्यूम पर थोड़ा दबाव दिखा।