बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि स्विंगी और जौमेटो दोनों ही अच्छी कंपनी है। लेकिन स्विगी के मुकाबले जोमैटो कहीं बेहतर लग रही है। स्विगी में कई बड़े निवेशक भी निवेश कर रहे हैं। दीपन मेहता ने आगे कहा कि वॉल्यूम के लिहाज से एफएमसीजी को एक अच्छा अल्फा मिल सकता है। हिस्टोरिकल बेसिस पर वैल्यूएशन रीजनेबल लग रहे है। 2-3 महीने में एफएमसीजी सेक्टर अच्छा करते नजर आएंगे। हालांकि लंबी अवधि के लिहाज से इस सेक्टर में अंडरवेट नजरिया बना हुआ है। वहीं कंज्मशन सेक्टर में हमारी निवेश की सलाह नहीं होगी। हालांकि रॉ मटेरियल के दाम कंट्रोल में आए है। कंज्यूमर कंज्मशन कंपनियों का मार्जिन सुधर सकता है। लेकिन अभी इनसे दूर रहना ही बेहतर स्ट्रैटजी होगी।