Get App

गोल्ड फाइनेंस कंपनियां निवेश के लिहाज से लग रही बेहतर, एफएमसीजी सेक्टर में भी बनेगा पैसा- दीपन मेहता

दीपन मेहता को गोल्ड फाइनेंस कंपनी निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रही है। गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के वैल्यूएशन काफी अच्छे लग रहे है। गोल्ड फाइनेंस का अच्छा समय आ रहा है। तो इस सेक्टर में निवेश किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 10:22 AM
गोल्ड फाइनेंस कंपनियां निवेश के लिहाज से लग रही बेहतर, एफएमसीजी सेक्टर में भी बनेगा पैसा- दीपन मेहता
दीपन मेहता ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में बड़ी एमएनसी एफएमसीजी कंपनियां अच्छी लग रही है।

बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि स्विंगी और जौमेटो दोनों ही अच्छी कंपनी है। लेकिन स्विगी के मुकाबले जोमैटो कहीं बेहतर लग रही है। स्विगी में कई बड़े निवेशक भी निवेश कर रहे हैं। दीपन मेहता ने आगे कहा कि वॉल्यूम के लिहाज से एफएमसीजी को एक अच्छा अल्फा मिल सकता है। हिस्टोरिकल बेसिस पर वैल्यूएशन रीजनेबल लग रहे है। 2-3 महीने में एफएमसीजी सेक्टर अच्छा करते नजर आएंगे। हालांकि लंबी अवधि के लिहाज से इस सेक्टर में अंडरवेट नजरिया बना हुआ है। वहीं कंज्मशन सेक्टर में हमारी निवेश की सलाह नहीं होगी। हालांकि रॉ मटेरियल के दाम कंट्रोल में आए है। कंज्यूमर कंज्मशन कंपनियों का मार्जिन सुधर सकता है। लेकिन अभी इनसे दूर रहना ही बेहतर स्ट्रैटजी होगी।

दीपन मेहता ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में बड़ी एमएनसी एफएमसीजी कंपनियां अच्छी लग रही है। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में एचयूएल, नेस्ले, ज्योतिलैब, ईमामी शेयर पसंदीदा स्टॉक में शामिल है। शॉर्ट टर्म में ये शेयर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएगे। इस बीच दीपन मेहता ने आगे कहा कि जियो, रिटेल की लिस्टिंग या स्पिल्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

लंबे समय के लिए कमोडिटी से बचने की राय

मेटल सेक्टर पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म में कमोडिटी प्राइस काफी मजबूत लेवल पर है। मीडियम और लंबी अवधि के लिहाज से फिलहाल कमोडिटी स्टॉक्स से अभी दूर रहने की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें