खरीदारी के माहौल में बीएसई के शेयर आज ग्रीन हैं। एक कारोबारी दिन इसके शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा और ओवरऑल ग्रीन मार्केट में भी यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया था। इसकी बिकवाली इसलिए हुई थी क्योंकि NSE ने अपने सभी डेरिवेटव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन अगले महीने 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को करने का फैसला किया है। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भी अपने नजरिए में बदलाव किया और टारगेट प्राइस घटा दिया है। आज इसके शेयर एनएसई पर 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 4,218.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 1.97 फीसदी उछलकर 4,383.75 रुपये (BSE Share Price) पर पहुंच गया था और वहां से टूटकर यह 4,215.00 रुपये तक आया था।