वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में शानदार रफ्तार भरी है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा उछलकर 25050 के ऊपर टिका हुआ है। बैंक निफ्टी भी 450 अंक से ज्यादा उछला है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बहार है। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। 4 फीसदी उछाल के साथ हुडको वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही लोढ़ा में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं अच्छे मॉनसून की उम्मीद से हीरो मोटो, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और M&M में अच्छी तेजी आई है। टाटा मोटर्स करीब 3 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनरों में बना हुआ हुआ है।