Get App

वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में भरी रफ्तार, जानिए आगे कैसी रह सकती है ऑटो और कंजम्पशन इंडेक्स की चाल

रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। 4 फीसदी उछाल के साथ हुडको वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही लोढ़ा में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं अच्छे मॉनसून की उम्मीद से हीरो मोटो, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और M&M में अच्छी तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:35 AM
वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में भरी रफ्तार, जानिए आगे कैसी रह सकती है ऑटो और कंजम्पशन इंडेक्स की चाल
निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में धीरे-धीरे तेजी आती दिख रही है। ओवरऑल रुझान तेजी का ही बना हुआ है। इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है

वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में शानदार रफ्तार भरी है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा उछलकर 25050 के ऊपर टिका हुआ है। बैंक निफ्टी भी 450 अंक से ज्यादा उछला है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बहार है। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। 4 फीसदी उछाल के साथ हुडको वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही लोढ़ा में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं अच्छे मॉनसून की उम्मीद से हीरो मोटो, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और M&M में अच्छी तेजी आई है। टाटा मोटर्स करीब 3 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनरों में बना हुआ हुआ है।

इस बीच निफ्टी ऑटो इंडेक्स पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स में हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन कायम रहेगा। उनका मानना ​​है कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेली टाइम फ्रेम पर अपने हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन को जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है। इंडेक्स वर्तमान में अपने सभी अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज दोनों से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज भी धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। यह बाजार में तेजी का अच्छा संकेत है।

खास तौर पर ध्यान देने वाली बात है डेली आरएसआई का ऐक्शन। अप्रैल के आखिरी हफ्ते से आरएसआई ने बार-बार 60 के स्तर के पास सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद यहां तेजी से उछला है। ये बाजार में खरीदारी की मजबूत रुचि का संकेत है। गुरुवार को,आरएसआई ने एक बार फिर 59.61 के पास सपोर्ट हासिल किया और यह से वापस उछाल लिया। ये आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के साथ मेल खाता है, जो एक तेजी का संकेत है। इससे यह पता चलता है कि इंडेक्स कि ताकत वापस आ रही है।

सपोर्ट और वहां से आने वाले उछाल का यह लगातार बना पैटर्न तेजी की भावना को मजबूत करता है और संकेत देता है कि ऑटो इंडेक्स में तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें