गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) को एक अमेरिकी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि गूगल को एंटीट्रस्ट मुकदमे की सजा के रूप में अपने वेब ब्राउजर 'क्रोम (Chrome)' को बेचने की जरूरत नहीं है। यह फैसला मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद आया, जिसके बाद अल्फाबेट के शेयर आफ्टर-आवर ट्रेडिंग में 7-8% तक उछल गए। नैस्डैक फ्यूचर्स भी इस फैसले के चलते हरे निशान में कारोबार करता दिखा।