Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले में लगभग ₹1,159.84 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के पहले केबल सस्पेंशन पुल का भी उद्घाटन किया, जिसे उत्तराखंड के प्रतिष्ठित लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनाया गया है। बता दें कि इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।