सरकार बीमा कंपनी GIC (जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सरकार 4 सितंबर को यह प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसके तहत कंपनी की 7 हिस्सेदारी बेची जाएगी। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए होगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से भारत में लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर्स शेयर बेचते हैं।