इस साल का बजट कई मायनों में सरप्राइजिंग रहा। मिडिल क्लास को टैक्स छूट की सौगात तो मिली लेकिन बाजार पर टैक्स का बोझ बढ़ा गया। बजट के बाद मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Axis Bank के चीफ इकोनॉमिस्ट और एक्सिस कैपिटल के हेड ऑफ ग्लोबल रिसर्च नीलकंठ मिश्रा। फाइनेंशियल दुनिया में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले नीलकंठ मिश्रा इकोनॉमी के बड़े ट्रेंडस पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। एक्सिस बैंक से पहले इन्होंने Credit Suisse के साथ लंबे अरसे तक काम किया। UIDAI,भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन से भी इनका जुड़ाव रहा है। आइये इनसे समझते हैं कि बजट से भारतीय इकोनॉमी को कितना बूस्ट मिलेगा, फिस्कल कंसॉलिडेशन के कितने फायदे होंगे और टैक्स बोझ बढ़ने का बाजार पर क्या असर होगा?