सरकारी बैंकों में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया तेज करने का सरकार विचार कर रही है। अगले कुछ महीनों में पांच सरकारी बैंकों में हिस्सा बेचने की प्रक्रिया तेज होने वाली है। इसके लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जानी थी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंक की नियुक्ति अब बिलकु अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगले कुछ दिनों में मर्चेंट बैंकर नियुक्ति हो जायेगी और उसके बाद धीरे-धीरे सरकार इन बैकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है। सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।