Get App

इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक हिस्सा बेचेगी सरकार, अगले 6 महीने में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक सरकार 5 PSU बैंक में अगले 6 महीने में 20% तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार की QIP, OFS के जरिये इन बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना है। UCO Bank में सरकार की 10% हिस्सा बिक्री की योजना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार का UCO बैंक में 10% हिस्सा बेचकर 2500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है

Lakshman Royअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 12:43 PM
इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक हिस्सा बेचेगी सरकार, अगले 6 महीने में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी- सूत्र
5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति अंतिम चरण में है। इससे इन बैंकों में हिस्सा बिक्री की संभावना बढ़ गई है

सरकारी बैंकों में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया तेज करने का सरकार विचार कर रही है। अगले कुछ महीनों में पांच सरकारी बैंकों में हिस्सा बेचने की प्रक्रिया तेज होने वाली है। इसके लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जानी थी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंक की नियुक्ति अब बिलकु अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगले कुछ दिनों में मर्चेंट बैंकर नियुक्ति हो जायेगी और उसके बाद धीरे-धीरे सरकार इन बैकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है। सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री की तैयारी

लक्ष्मण रॉय ने आगे कहा कि 5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में हिस्सा बिकने जा रहा है। सूत्र कह रहे हैं कि PSU बैंकों में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति अंतिम चरण में होने से ऐसे कयास भी तेज हो चुके हैं।

अगले 6 महीने में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें