Granules India Stock Price: फार्मा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर में 12 सितंबर को जबदरस्त बिकवाली हुई। शेयर की कीमत 16 प्रतिशत नीचे आई। दरअसल यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 26 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक किए गए निरीक्षण के बाद, तेलंगाना के हैदराबाद में ग्रैन्यूल्स इंडिया की गगिलापुर फैसिलिटी के लिए 6 ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं।
