Get App

Granules India का शेयर 16% टूटा, एक प्लांट पर USFDA के निगेटिव फीडबैक से भारी बिकवाली

Granules India Share Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 724.55 रुपये और निचला स्तर 313 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:02 PM
Granules India का शेयर 16% टूटा, एक प्लांट पर USFDA के निगेटिव फीडबैक से भारी बिकवाली
ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 677 रुपये पर खुला।

Granules India Stock Price: फार्मा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर में 12 सितंबर को जबदरस्त बिकवाली हुई। शेयर की कीमत 16 प्रतिशत नीचे आई। दरअसल यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 26 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक किए गए निरीक्षण के बाद, तेलंगाना के हैदराबाद में ग्रैन्यूल्स इंडिया की गगिलापुर फैसिलिटी के लिए 6 ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं।

USFDA ने फैसिलिटी में कुछ उल्लंघन पाए हैं, जैसे कि इक्विपमेंट और यूटेंसिल्स को उचित अंतराल पर साफ नहीं किया जाना, किसी भी अस्पष्टीकृत वि​संगति का रिव्यू न कर पाना, क्वालिटी कंट्रोल यूनिट की जिम्मेदारियों और प्रक्रियाओं का लिखित में न होना, लिखित प्रोसीजर्स को फॉलो न किया जाना, बिल्डिंग और फैसिलिटीज का मेंटेन न होना आदि।

ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 677 रुपये पर खुला। दिन चढ़ने के साथ-साथ शेयर में गिरावट बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक लुढ़ककर 562.10 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 13600 करोड़ रुपये है। कारोबार बंद होने पर शेयर 16.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 564.80 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में Granules India शेयर 83 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें