Graphisads SME IPO Listing: Graphisads Limited की 13 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। लेकिन इस लिस्टिंग से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। शेयरों की शुरुआत एनएसई एसएमई पर 111.50 रुपये के लेवल पर हुई है, जबकि IPO के लिए प्राइस बैंड 111 रुपये था। इस तरह कंपनी के शेयरों की मार्केट में एंट्री लगभग फ्लैट ही रही। शेयरों के शुरुआत करते ही 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 105.95 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
