Get App

Graphisads SME IPO की लिस्टिंग ने किया निराश, केवल 0.50 पैसे के प्रीमियम पर शुरुआत; लगा लोअर सर्किट

Graphisads एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और कम्युनिकेशन एजेंसी है। यह अपने ग्राहकों को 360-डिग्री सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। IPO के लिए इश्यू प्राइस 111 रुपये प्रति शेयर रखा गया था और लॉट साइज 1200 शेयरों का था। IPO के तहत कुल 1.75 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 48.12 लाख शेयर थे। इस तरह कुल सब्सक्रिप्शन 3.86 गुना रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 4:42 PM
Graphisads SME IPO की लिस्टिंग ने किया निराश, केवल 0.50 पैसे के प्रीमियम पर शुरुआत; लगा लोअर सर्किट
Graphisads साल 1987 में इनकॉर्पोरेट हुई है।

Graphisads SME IPO Listing: Graphisads Limited की 13 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। लेकिन इस लिस्टिंग से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। शेयरों की शुरुआत एनएसई एसएमई पर 111.50 रुपये के लेवल पर हुई है, जबकि IPO के लिए प्राइस बैंड 111 रुपये था। इस तरह कंपनी के शेयरों की मार्केट में एंट्री लगभग फ्लैट ही रही। शेयरों के शुरुआत करते ही 5 प्रतिशत ​की गिरावट आई और 105.95 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।

Graphisads का IPO 30 दिसंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ। आखिरी दिन तक यह इश्यू 3.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे कुल 1.75 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 48.12 लाख शेयर थे। IPO में सबसे अधिक दिलचस्पी रिटेल निवेशकों ने दिखाई। उनके लिए रिजर्व हिस्सा कुल 5.52 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.01 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का था।

कंपनी के बारे में

Graphisads साल 1987 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और कम्युनिकेशन एजेंसी है। यह अपने ग्राहकों को 360-डिग्री सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह गवर्नमेंट सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और अन्य पब्लिक सेक्टर एंटिटी द्वारा प्राप्त ऑर्डर पर एडवर्टाइजिंग सर्विसेज प्रदान करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें