Get App

Gravita India जुटाएगी ₹1000 करोड़ का फंड, शेयर 2% उछला

Gravita India Share Price: कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 600 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है। इसे इंटर्नल सोर्सेज से फंड किया जाएगा। कंपनी कोई इंक्रीमेंटल डेट नहीं ले रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए, ग्रेविटा इंडिया ने 180 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है। मार्केट कैप 16,300 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 7:11 PM
Gravita India जुटाएगी ₹1000 करोड़ का फंड, शेयर 2% उछला
Gravita India का कहना है कि प्रस्ताव पर अभी रेगुलेटरी या अन्य मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

Gravita India Fund Raise: दिग्गज लेड प्रोड्यूसर ग्रेविटा इंडिया 1000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 4 अक्टूबर को हुई मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट, इक्विटी या डेट सिक्योरिटीज के नए पब्लिक इश्यू, प्रिफरेंशियल इश्यू या राइट्स इश्यू के माध्यम से इक्विटीज या आंशिक रूप से कनवर्टेड डिबेंचर्स या दोनों के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में यह फंड जुटाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि प्रस्ताव पर अभी रेगुलेटरी या अन्य मंजूरियां लिया जाना बाकी है, जिनमें शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी शामिल है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, ग्रेविटा इंडिया का मार्केट कैप 16,300 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

रजत अग्रवाल बने चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर

Gravita India ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने सुनील कंसल को होल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 4 अक्टूबर से ही प्रभावी हो गई है। वहीं रजत अग्रवाल को मैनेजिंग डायरेक्टर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है। उनकी नई पोजिशन 5 अक्टूबर से प्रभावी होगी। महावीर प्रसाद अग्रवाल का चेयरमैन एंड होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर इस्तीफा 5 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें