Gravita India Fund Raise: दिग्गज लेड प्रोड्यूसर ग्रेविटा इंडिया 1000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 4 अक्टूबर को हुई मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट, इक्विटी या डेट सिक्योरिटीज के नए पब्लिक इश्यू, प्रिफरेंशियल इश्यू या राइट्स इश्यू के माध्यम से इक्विटीज या आंशिक रूप से कनवर्टेड डिबेंचर्स या दोनों के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में यह फंड जुटाएगी।
