Get App

अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स के शानदार ऑफर, बुक करें और Lockdown के बाद पायें डिलिवरी

लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प है। ऑनलाइन ज्वेलर्स कई ऑफर्स भी लेकर आए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2020 पर 10:10 AM
अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स के शानदार ऑफर, बुक करें और Lockdown के बाद पायें डिलिवरी

इस रविवार को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है लेकिन इस बार हालात अलग हैं। लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प है। ऑनलाइन ज्वेलर्स कई ऑफर्स भी लेकर आए हैं। लेकिन डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद ही मिलेगी।

अक्षय तृतीया चमक का त्योहार है लेकिन इस बार कोरोना ने इसकी चमक पर ग्रहण लगा दिया है। दुकानें बंद है, ग्राहक घरों में कैद हैं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में फिर साबित हो गया है कि सोना एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प है। अगर आप इस अक्षय तृतीया सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं और लॉकडाउन ने आपको रोक रखा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं ज्वेलर्स कई ऑनलाइन ऑफर्स लेकर आये हैं।

अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स किस तरह के ऑफर दे रहे हैं और अगर पहले बुकिंग होने के बाद लॉकडाउन खुलने के बाद डिलिवरी होगी। तो इस बीच सोने के दाम बढ़े या घटे तो ग्राहकों को इसका नफा-नुकसान उठाना पड़ेगा इस पर प्रकाश डालते हैं।

तनिष्क का ऑफर

तनिष्क की तरफ से लॉकडाउन में मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत के डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें PREVIEW कोड से 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। इसके अलावा लकी ड्रा भी रखा है जिसमें ईनाम के तौर पर सोने के सिक्का दिया जायेगा।

PC Jewellers का ऑफर

लॉकडाउन में अक्षय तृतीया आने पर पीसी ज्वैलर्स ने मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है। वहीं SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। इसके साथ ही लॉकडाउन खुलने पर एक्सचेंज का ऑप्शन भी खुला रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें