Greaves Cotton Stock Price: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 13 नवंबर को इंट्राडे में 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाई दी। एक दिन पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत गिरकर 14.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले घाटा 374.59 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 705.31 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 726.69 करोड़ रुपये था।