केंद्र सरकार के GST को युक्तिसंगत बनाने के प्रस्ताव ने नए कर ढांचे को लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अनिश्चितता और अटकलों को जन्म दे दिया है। बता दें कि GST को युक्तिसंगत बनाने के प्रस्ताव को मंत्रीसमूह (GoM) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। प्रस्तावित जीएसटी पुनर्गठन योजन के तहत, 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब हटा दिए जाएंगे। जबकि 5 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब बरकरार रहेंगे। साथ ही, सिन और लक्जरी की वस्तुओं के लिए 40 फीसदी का एक नया स्लैब जोड़ा जाएगा। नए टैक्स के ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी 3 और 4 सितंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक के बाद ही घोषित की जाएगी।