Get App

GST Reforms 2.0 : GST रिफॉर्म को लेकर मंथन शुरू,  दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते

GST revamp 2025 : दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:32 PM
GST Reforms 2.0 : GST रिफॉर्म को लेकर मंथन शुरू,  दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते
GST revamp : सरकार ने सिन और लक्जरी गुड्स के लिए 40 फीसदी की एक और GST दर की सिफारिश की है। छोटी कारों पर सिर्फ 18 फीसदी GST लगाने का प्रस्ताव है

GST revamp 2025 : दो दरों वाली GST पर 20 और 21 तारीख को अहम बैठक होने वाली है। GST रिफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में आम राय बनाने की कोशिश होगी। GoM के सिफ़ारिश पर आगामी GST Council की बैठक में मुहर लग सकती है। इस पुरी खबर के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है।

सरकार ने सिन और लक्जरी गुड्स के लिए 40 फीसदी की एक और GST दर की सिफारिश की है। छोटी कारों पर सिर्फ 18 फीसदी GST लगाने का प्रस्ताव है। वहीं,बड़ी कारों पर 40 फीसदी GST के साथ अतिरिक्त लेवी का प्रस्ताव है। ऑनलाइन गेमिंग पर GST बढ़ा कर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव है। GoM की सिफारिश पर आगामी GST काउंसिल में फैसला होगा।

GST Reforms 2.0 : GST रिफार्म पर ब्रोकरेज की राय, मिडिल क्लॉस के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत

केंद्र सरकार दिवाली तक मौजूदा जीएसटी व्यवस्था को बदल कर नए जीएसटी कानून और दरों को लागू करने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को लाल किले के प्राचीर से की है। यूनियन बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त करने के फैसले के बाद, पीएम मोदी द्वारा जीएसटी सुधार की घोषणा मध्यम वर्ग के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत लेकर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें