GST revamp 2025 : दो दरों वाली GST पर 20 और 21 तारीख को अहम बैठक होने वाली है। GST रिफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में आम राय बनाने की कोशिश होगी। GoM के सिफ़ारिश पर आगामी GST Council की बैठक में मुहर लग सकती है। इस पुरी खबर के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है।