GST reforms : हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST खत्म करके सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। लेकिन बाजार इस फैसले को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिख रहा। इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल रही है। आखिर पेंच क्या है? इसे समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता ने बताया कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST खत्म कर दिया गया है। बीमा कंपनियों को बिना इनपुट क्रेडिट के खर्च पर GST देना होगा। इससे इंश्योरेंस कंपनियों की लागत बढ़ सकती है। इससे हर पॉलिसी की लागत 5-7 फीसदी तक बढ़ सकती है। इंश्योरेंस कंपनियों को इस बढ़ी लागत का बोझ उठाना पड़ेगा। कंपनियां लागत कम करने के लिए कमीशन कम कर सकती हैं।