HAL Dividend: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने निवेशकों की पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ कमाई कराई है। इस साल यह 93 फीसदी उछला है। हालांकि अभी निवेशकों को डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा तो मिलना बाकी ही है। वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड पर फैसले को लेकर एचएएल के बोर्ड की 26 जून को बैठक होनी है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
