Get App

HAL Dividend: ताबड़तोड़ तेजी के बाद अब एक्स्ट्रा मुनाफे की बारी, इस दिन होगा FY24 के तगड़े डिविडेंड पर फैसला

HAL Dividend: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने निवेशकों की पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ कमाई कराई है। इस साल यह 93 फीसदी उछला है। हालांकि अभी निवेशकों को डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा तो मिलना बाकी ही है। वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड पर फैसले को लेकर एचएएल के बोर्ड की अगले हफ्ते बैठक होनी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 8:47 AM
HAL Dividend: ताबड़तोड़ तेजी के बाद अब एक्स्ट्रा मुनाफे की बारी, इस दिन होगा FY24 के तगड़े डिविडेंड पर फैसला
HAL का बोर्ड पिछले वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड पर 26 जून की बैठक में फैसला लेगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में यह हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है जो पिछले दो साल में सबसे अधिक था।

HAL Dividend: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने निवेशकों की पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ कमाई कराई है। इस साल यह 93 फीसदी उछला है। हालांकि अभी निवेशकों को डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा तो मिलना बाकी ही है। वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड पर फैसले को लेकर एचएएल के बोर्ड की 26 जून को बैठक होनी है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

FY24 के लिए HAL बांट चुकी है तगड़ा अंतरिम डिविडेंड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का बोर्ड पिछले वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड पर 26 जून की बैठक में फैसला लेगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में यह हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है जो पिछले दो साल में सबसे अधिक था। सबसे अधिक डिविडेंड कंपनी ने मार्च 2020 में बांटा था। उस समय डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाने वाली इस कंपनी ने 33.25 रुपये का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किया था। पिछले साल कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर में तोड़ा था। कंपनी ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किए हैं।

शेयरों की कैसी है हालत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें