HAL Share Price: दिग्गज एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। 14वां महारत्न बनने की खुशी में इंट्रा-डे में इसके शेयर दो फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन दिन के आखिरी तक इसने काफी मजबूती बनाए रखी। दिन के आखिरी में यह 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 4506.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंजूरी मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इसके महारत्न बनने की जानकारी दी थी।