Get App

HAL Share Price: ₹26000 करोड़ की डील को कैबिनेट की मंजूरी, एचएएल के शेयरों में 5% का तगड़ा उछाल

HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह जोरदार रुझान 26 हजार करोड़ रुपये की एक डील को सिक्योरिटी से जुड़ी कैबिनेट कमेटी को मंजूरी के चलते आया। इस रुझान में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:26 PM
HAL Share Price: ₹26000 करोड़ की डील को कैबिनेट की मंजूरी, एचएएल के शेयरों में 5% का तगड़ा उछाल
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने भारतीय वायु सेना के Su-30MKI विमानों के लिए HAL से 240 एरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद को मंजूरी दी।

HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह जोरदार रुझान 26 हजार करोड़ रुपये की एक डील को सिक्योरिटी से जुड़ी कैबिनेट कमेटी को मंजूरी के चलते आया। इस रुझान में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर इंट्रा-डे में 5.10 फीसदी उछलकर 4925.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 4830.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

HAL के शेयरों को किस डील की मंजूरी से मिला सपोर्ट

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने भारतीय वायु सेना के Su-30MKI विमानों के लिए HAL से 240 एरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद को मंजूरी दी। यह सौदा 'Buy (Indian)' कैटेगरी में है और इसकी कीमत 26,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इस सौदे के तहत एक साल बाद एयरो-इंजनों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी और 8 साल के भीतर पूरा काम हो जाएगा। इस इंजन में 54 फीसदी से अधिक पार्ट्स स्वदेशी होंगे और इन्हें कंपनी के कोरापुट डिविजन में बनाया जाएगा। Su-30 MKI भारतीय वायु सेना के बेड़े का एक शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विमान है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें