HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह जोरदार रुझान 26 हजार करोड़ रुपये की एक डील को सिक्योरिटी से जुड़ी कैबिनेट कमेटी को मंजूरी के चलते आया। इस रुझान में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर इंट्रा-डे में 5.10 फीसदी उछलकर 4925.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 4830.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
