Happiest Minds : आईटी कंप्यूटर-सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर कई कारणों से फोकस में है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है। कंपनी ने जेनरेटिव AI पर फोकस करते हुए एक नई बिजनेस यूनिट की स्थापना की है। हालांकि, आज 18 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 2.64 फीसदी की गिरावट आई है। यह शेयर 838 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।