Havells India share price : 8 सितंबर को हैवेल्स इंडिया का स्टॉक 1444 रुपए पर स्थित 52-वीक हाई हिट करता दिखा है। आज एक्सचेंजों पर इस बिजली का सामान बनाने वाली कंपनी के 29 लाख शेयरों की खरीद बिक्री होती दिखी है। जबकि इसक औसत मासिक वॉल्यूम 29 लाख शेयरों का है। एनएसई पर दोपहर 1.00 बजे के आसपा हैवेल्स इंडिया का स्टॉक 76.45 रुपये या 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1446.85 रुपये पर दिख रहा था।