Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 276 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 944 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीबी फिनटेक, जोमैटो, सीएएमस, एंजेल वन, आईआरईडीए, इंडियन होटल्स, वरुण बेवरेजेज, पूनावाला फिनकॉर्प, पेटीएम, सीडीएसएल और जोमैटो के शेयर हरे निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ सम्मान कैपिटल लिमिटेड, जी एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ इंडिया, चोला फाइनेंस, मोतीलाल ओसवाल के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert के असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-