HCL Share Price: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएलटेक के शेयरों में दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद आज जोरदार गिरावट आई है। एक कारोबारी दिन पहले नतीजे आने के पहले इसके शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि अब जब नतीजे आ चुके हैं तो आज इसके शेयर 9 फीसदी से अधिक टूट गए जो इसके शेयरों के लिए करीब 10 साल में सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी से यह कुछ संभला लेकिन अब भी यह गहरे दबाव में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1820.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.41 फीसदी फिसलकर 1798.40 रुपये के भाव तक आ गया था।