Get App

Top Picks Of The Day- 1 महीने में 15% भागे ये शेयर, जानिए क्या अभी और दिखेगी तेजी

HDFC Bank, HDFC Share price- 04 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बोर्ड ने इन दोनों कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी थी जो तमाम वैधानिक मंजूरियों के अधीन है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 1:23 PM
Top Picks Of The Day- 1 महीने में 15% भागे ये शेयर, जानिए क्या अभी और दिखेगी तेजी
शेयरखान ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक के एडवासेस में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

HDFC Bank, HDFC Share price-  हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज इंट्राडे में 6 फीसदी की तेजी दिखाते हुए अपने 7 महीने के हाई पर जाते नजर आए। एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 5.7 फीसदी की तेजी हासिल करते हुए 2,649.7 रुपये का स्तर छुता नजर आया । वहीं एचडीएफसी का शेयर 6.1 फीसदी की बढ़क के साथ 1,619 रुपये पर जाता नजर आया। यह दोनों शेयर अप्रैल 2022 के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहे है।

इन शेयरों में आज आई तेजी की वजह वह खबर भी है जिसमें यह कहा गया है कि MSCI इंडेक्स मर्जर और एक्वीजिशन से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि MSCI ने मिनिमम फॉरेन रूम की जरुरत के नियमों को भी खत्म कर दिया है।

मैक्यवायरी के रिपोर्ट के मुताबिक HDFC-HDFC Bank के मर्जर के बाद बनी कंपनी को MSCI इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोश दिखा है।

बता दें कि 04 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बोर्ड ने इन दोनों कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी थी जो तमाम वैधानिक मंजूरियों के अधीन है। अनुमान है कि इस मर्जर की प्रक्रिया को पूरे होने में 15-18 महीने का समय लग सकता है। मर्जर के बाद एचडीएफसी के हर शेयरहोल्डर को अपने 25 शेयरों पर एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें