HDFC Bank, HDFC Share price- हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज इंट्राडे में 6 फीसदी की तेजी दिखाते हुए अपने 7 महीने के हाई पर जाते नजर आए। एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 5.7 फीसदी की तेजी हासिल करते हुए 2,649.7 रुपये का स्तर छुता नजर आया । वहीं एचडीएफसी का शेयर 6.1 फीसदी की बढ़क के साथ 1,619 रुपये पर जाता नजर आया। यह दोनों शेयर अप्रैल 2022 के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहे है।