एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपनी सब्सिडियरी कंपनी, HDB फाइनेंशियल में 20% तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके लिए बैंक की कुछ प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के साथ शुरुआती स्तर की बातचीत चल रही है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। यह हिस्सेदारी बेचने की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब HDB फाइनेंशियल अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना पर भी काम कर रही है। सूत्रों ने बताया कि घरेलू क्रेडिट फंड्स के साथ यह बातचीत, HDB फाइनेंशियल के वैल्यू डिस्कवरी प्रक्रिया का भी हिस्सा है।
