Get App

$5 ट्रिलियन का हुआ Nvidia, म्यूचुअल फंड्स की इन स्कीमों को भी मिला शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी का फायदा

Mutual Fund having Nvidia Stock: छह महीने में ही 90% से अधिक चढ़ चुके दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। चार महीने पहले ही इसने $4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था और अब इसका मार्केट कैप $5 ट्रिलियन के पार हो गया। इसकी तेजी का फायदा भारतीय निवेशकों को भी मिला है क्योंकि यहां कुछ म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिनके पोर्टफोलियो में एनवीडिया का शेयर है। चेक करें ऐसे म्यूचुअल फंड की लिस्ट

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 5:04 PM
$5 ट्रिलियन का हुआ Nvidia, म्यूचुअल फंड्स की इन स्कीमों को भी मिला शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी का फायदा
Mutual Fund having Nvidia Stock: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया की तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 29 अक्टूबर को इसका मार्केट कैप बढ़कर $5 ट्रिलियन यानी $5 लाख करोड़ के ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया।

Mutual Fund having Nvidia Stock: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया की तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 29 अक्टूबर को इसका मार्केट कैप बढ़कर $5 ट्रिलियन यानी $5 लाख करोड़ के ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया। अभी महज चार महीने पहले ही जून में इसने $4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था। पिछले छह महीने में इसके शेयर 90% से ऊपर उछल चुके हं और अब पांच साल में यह करीब 1500% की बढ़त के काफी करीब है। इस तेजी का फायदा भारतीय निवेशकों को भी मिला है क्योंकि भारत में कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं, जिनके पोर्टफोलियो में एनवीडिया का शेयर है। प्राइमडेटाबेसडॉटकॉम के मुताबिक सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से एक्टिव और पैसिव, दोनों प्रकार की स्कीमों का पैसा एनवीडिया में लगा हुआ है।

Mutual Funds की किन स्कीमों का पैसा लगा है Nvidia में?

पैसिव फंडों की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल नास्डाक 100 ईटीएफ के पास एनवीडिया के सबसे अधिक शेयर हैं। इसके पास एनवीडिया के ₹1,067.2 करोड़ के 6.44 लाख शेयर हैं जोकि इसके नेट एसेट्स का 9.88% है। ICICI प्रू़डेंशियल नास्टडाक 100 इंडेक्स फंड के पास ₹251.3 करोड़ के इसके 1.52 लाख शेयर हैं जो इसके कॉर्पस का 9.88% है। मिरे एसेट एनवाईएसई फांग+ ईटीएफ के पास एनवीडिया के ₹381.1 करोड़, मिरे एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ के ₹124.6 करोड़ और मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी 500 इंडेक्स फंड के ₹320.7 करोड़ के शेयर हैं।

अब एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली स्कीमों की बात करें तो एनवीडिया तीन फंड्स के पोर्टफोलियो में है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंटरनेशनल इक्विटी फंड के पास इसके ₹21.9 करोड़ के 13,200 शेयर हैं जो इसके नेट एसेट्स का 8.22% है। एक्सिस इनोवेशन फंड के पास इसके ₹9.92 करोड़ के 5,990 शेयर हैं जो इसके कुछ एसेट्स का 0.84% है तो एडलवाइज टेक्नोलॉजी फंड के पास इसके ₹44.5 करोड़ के 26,886 शेयर हैं जो इसके पोर्टफोलियो का 6.54% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें