Mutual Fund having Nvidia Stock: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया की तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 29 अक्टूबर को इसका मार्केट कैप बढ़कर $5 ट्रिलियन यानी $5 लाख करोड़ के ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया। अभी महज चार महीने पहले ही जून में इसने $4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था। पिछले छह महीने में इसके शेयर 90% से ऊपर उछल चुके हं और अब पांच साल में यह करीब 1500% की बढ़त के काफी करीब है। इस तेजी का फायदा भारतीय निवेशकों को भी मिला है क्योंकि भारत में कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं, जिनके पोर्टफोलियो में एनवीडिया का शेयर है। प्राइमडेटाबेसडॉटकॉम के मुताबिक सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से एक्टिव और पैसिव, दोनों प्रकार की स्कीमों का पैसा एनवीडिया में लगा हुआ है।
