HDFC Bank के शेयरों में पिछले दो कारोबारी दिनों में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल, तीसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है, जिसके चलते इसमें बिकवाली हो रही है। इस बीच, एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए यह गिरावट निवेश का अच्छा मौका हो सकता है। उन्होंने लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को सलाह दी है कि वे एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में भारी गिरावट का फायदा उठाने पर विचार करें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक का वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा गिरावट आगे भी जारी रह सकती है। HDFC Bank के शेयरों में गिरावट की वजह मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरे तिमाही के नतीजे हैं। निवेशक फ्लैट मार्जिन, सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ और अर्निंग पर शेयर (EPS) से निराश हैं।