एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में Q3FY24 के नतीजों के बाद तेज गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही गिरावट का सिलसिला आज टूट गया। आज 24 जनवरी को बैंक के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक 1455.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले कुछ दिनों में बैंकिंग स्टॉक में इस भारी बिकवाली के बावजूद हेलिओस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा (Samir Arora) स्टॉक में बने रहे। उन्होंने CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। आइए जानते हैं, उन्होंने क्यों नहीं बेचे शेयर।
