Get App

HDFC Bank : गिरावट की आंधी में भी समीर अरोड़ा ने नहीं बेचे शेयर, 4 दिनों की लगातार बिकवाली पर आज ब्रेक

HDFC Bank : हेलिओस कैपिटल (Helios Capital) के समीर अरोड़ा ने बजट पर भी अपनी राय दी है। अरोड़ा ने कहा, "अंतरिम बजट से बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि L&T और अदाणी पोर्ट्स सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 12:08 AM
HDFC Bank : गिरावट की आंधी में भी समीर अरोड़ा ने नहीं बेचे शेयर, 4 दिनों की लगातार बिकवाली पर आज ब्रेक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में Q3FY24 के नतीजों के बाद तेज गिरावट देखी गई।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में Q3FY24 के नतीजों के बाद तेज गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही गिरावट का सिलसिला आज टूट गया। आज 24 जनवरी को बैंक के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक 1455.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले कुछ दिनों में बैंकिंग स्टॉक में इस भारी बिकवाली के बावजूद हेलिओस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा (Samir Arora) स्टॉक में बने रहे। उन्होंने CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। आइए जानते हैं, उन्होंने क्यों नहीं बेचे शेयर।

समीर अरोड़ा ने HDFC Bank के स्टॉक पर क्या कहा?

समीर अरोड़ा ने कहा कि मर्जर बेनिफिट या लायबिलिटी में कटौती जैसी कुछ देरी ने एचडीएफसी बैंक के मूल्य पर अस्थायी रूप से प्रभाव डाला है। लेकिन उन्हें लंबी अवधि में कंपनी की रिकवरी को लेकर भरोसा है। उन्होंने आगे कहा, "जरूरी नहीं कि हर स्टॉक आपको 30 फीसदी रिटर्न दे, कुछ स्टॉक स्थिर रिटर्न देने के लिए होते हैं और एचडीएफसी बैंक उनमें से एक है।"

16 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। नतीजों के बाद चार कारोबारी दिनों में बैंक के शेयर 15 फीसदी तक टूट गए, हालांकि आज इसमें 2 फीसदी की रिकवरी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें