HDFC Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के शेयर आज करीब 4 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गए। बैंक ने बचत खातों में 50 लाख रुपये से कम की जमा पर ब्याज की दरों में कटौती की तो निवेशक चहक उठे। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी इस कटौती पर बुलिश रुझान अपनाया है। इसने शेयरों में जोश भर दिया। आज बीएसई पर यह 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ 1864.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.84 फीसदी उछलकर 1875.90 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले साल 9 दिसंबर 2024 को यह 1880.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इससे पहले 13 मई 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 1430.15 रुपये पर था।
