Get App

HDFC Bank Shares: ब्याज दरों में कटौती पर चहके निवेशक, रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा शेयर

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा और रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया। यह तेजी बैंक के इस फैसले पर आई है कि बचत खाते में 50 लाख रुपये तक की जमा पर अब पहले से कम ब्याज मिलेगा। जानिए कि ब्याज दरों में कटौती ने शेयरों की चमक क्यों बढ़ाई?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:04 PM
HDFC Bank Shares: ब्याज दरों में कटौती पर चहके निवेशक, रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा शेयर
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि बचत खाते की जमा पर ब्याज दरों में कटौती से HDFC Bank पर मार्जिन का दबाव हल्का होगा।

HDFC Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के शेयर आज करीब 4 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गए। बैंक ने बचत खातों में 50 लाख रुपये से कम की जमा पर ब्याज की दरों में कटौती की तो निवेशक चहक उठे। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी इस कटौती पर बुलिश रुझान अपनाया है। इसने शेयरों में जोश भर दिया। आज बीएसई पर यह 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ 1864.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.84 फीसदी उछलकर 1875.90 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले साल 9 दिसंबर 2024 को यह 1880.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इससे पहले 13 मई 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 1430.15 रुपये पर था।

HDFC Bank ने क्यों घटाई ब्याज दरें?

केंद्रीय बैंक RBI ने इस वित्त वर्ष 2026 की पहली मॉनीटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर दिया। आरबीआई के इस फैसले पर एचडीएफसी बैंक ने भी बचत खातों पर ब्याज की दर को कम करने का फैसला किया। बैंक अब 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3 फीसदी की बजाय 2.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और ये दरें 12 अप्रैल से प्रभावी हैं। 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर सालाना 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। बैंक ने इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान जून 2020 में इस स्लैब में ब्याज दरें कम की थी। पिछले 14 साल से बैंक ने बचत खाते पर ब्याज की दर बढ़ाई नहीं है।

बैंक के फैसले पर क्यों चढ़े शेयर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें