Get App

HDFC Bank को दिग्गज ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, कहा- 44% रिटर्न के लिए खरीदें, चेक करें टारगेट प्राइस

HDFC Bank Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने HDFC बैंक के स्टॉक को 2,050 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने (Buy)' की सलाह दी है। यह इस शेयर में 1,417 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 44 प्रतिशत से अधिक की तेजी आने का संभावना दिखाता है। सिटी के एनालिस्ट्स बैंक की मजबूत और टिकाऊ फ्रेंचाइजी पर दांव लगा रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 8:41 PM
HDFC Bank को दिग्गज ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, कहा- 44% रिटर्न के लिए खरीदें, चेक करें टारगेट प्राइस
मॉर्गन स्टेनली ने HDFC बैंक को 2,110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है

HDFC Bank Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने HDFC बैंक के स्टॉक को 2,050 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने (Buy)' की सलाह दी है। यह इस शेयर में 1,417 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 44 प्रतिशत से अधिक की तेजी आने का संभावना दिखाता है। सिटी के एनालिस्ट्स बैंक की मजबूत और टिकाऊ फ्रेंचाइजी पर दांव लगा रहे हैं और उनका कहना है कि ये भविष्य में बैंक की प्रॉफिट ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तैयार है। HDFC बैंक, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। इस साल अब तक बैंक के शेयर में 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

सिटी के एनालिस्ट्स ने कहा कि HDFC बैंक का लक्ष्य इस समय बेहतर इंक्रीमेंटल लिक्विडिटी डिपॉजिट रेशियो (LDR) और लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) बनाए रखना है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “बढ़ी हुई फंडिंग लागत की भरपाई के लिए, कंपनी उधार दरों को उसी के मुताबिक एडजस्ट करने की योजना बना रही है। इसका लक्ष्य नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को तय सीमा के भीतर बनाए रखना है।"

एनालिस्ट्स का कहना है कि पेटीएम के हालिया घटनाक्रम से भी बैंक संभावित मौकों को लेकर आशाए बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि HDFC बैंक थर्ड-पार्टी डिस्ट्रीब्यूशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ग्रुप की क्षमताओं का लाभ उठा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें