BIG MARKET VOICE में बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी। मेहरबून ईरानी ने हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक में लौटी तेजी पर बात करते हुए कहा कि बिना किसी बड़े ट्रिगर के इस स्टॉक में आई तेजी से संकेत मिलता है कि ये अब यहां एसआईपी शुरू करने के लिए बहुत अच्छा शेयर बन गया है। अब एचडीएफसी बैंक मर्जर की परेशानियों से उबरता दिख रहा है। आगे इस स्टॉक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। लेकिन 1 से 3 तिमाहियों में इसमें सुधार संभव है और अगले 2-3 साल में स्टॉक पहले की तरह ही एक बड़ा वेल्थ क्रिएटर साबित होगा।