Get App

आज 1 जुलाई से प्रभावी होगा एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय

HDFC और प्राइवेट बैंक HDFC Bank के बोर्ड ने विलय की प्रभावी तिथि के रूप में 1 जुलाई और रिकॉर्ड तिथि के रूप में 13 जुलाई को स्वीकृति दे दी है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 17 मार्च को जारी एक आदेश में HDFC-HDFC Bank के विलय को अपनी मंजूरी दे दी थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 9:18 AM
आज 1 जुलाई से प्रभावी होगा एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय
मर्जर के बाद HDFC Bank का 100 प्रतिशत स्वामित्व पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास होगा। HDFC के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत स्वामित्व होगा

मॉर्गेज लेंडर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (Housing Development Finance Corporation (HDFC) और प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बोर्ड ने विलय (merger) की प्रभावी तिथि के रूप में 1 जुलाई और रिकॉर्ड तिथि के रूप में 13 जुलाई को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने "1 जुलाई, 2023 को (विलय) स्कीम की 'प्रभावी तारीख' के रूप में मंजूरी दे दी है। इस तारीख को स्कीम को मंजूरी देने वाले एनसीएलटी (NCLT) का प्रमाणित आदेश एचडीएफसी इनवेस्टमेंट्स (HDFC Investments), एचडीएफसी होल्डिंग्स (HDFC Holding), कॉर्पोरेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास दायर किया जाएगा।" ऐसा एचडीएफसी द्वारा एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 17 मार्च को जारी एक आदेश में HDFC-HDFC Bank के विलय को अपनी मंजूरी दे दी थी।

एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल के परामर्श से, एचडीएफसी के शेयरधारक निर्धारित किये जाने के लिए 13 जुलाई को "रिकॉर्ड तिथि" के रूप में तय करने का निर्णय लिया गया था। इन शेयरधारकों को "एचडीएफसी बैंक के शेयर जारी और आवंटित किए जाएंगे"।

इसमें कहा गया है कि 13 जुलाई को "एचडीएफसी बैंक के नाम पर कॉर्पोरेशन के वारंट को जारी रखने" के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में भी तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें