HEG Share Price: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे पर एचईजी के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई तो निवेशक घबड़ा उठे और फटाफट अपना मुनाफा निकालने लगे। इस घबराहट में एचईजी के शेयर 6 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर संभलने की कोशिश कर तो रहे हैं लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.68 फीसदी की गिरावट के साथ 493.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.77 फीसदी टूटकर 493.00 रुपये के भाव तक आ गया था।
