Stock Market News: पिछले गणतंत्र से इस गणतंत्र तक इक्विटी मार्केट में शानदार तेजी रही। एक साल में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 की बात करें तो यह 19 फीसदी से थोड़ा अधिक मजबूत हुआ है। इसमें से अधिकतर तेजी मई और सितंबर 2023 के बीच दिखी और फिर दिसंबर में इसने जोश दिखाया। वहीं बाकी अवधि में मार्केट में कंसालिडेशन का माहौल रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप के इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इस दौरान 54 फीसदी और स्मॉलकैप 100 भी 64 फीसदी मजबूत हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी 500 इंडेक्स के 68 शेयर 25 जनवरी 2023 के क्लोजिंग प्राइस से 25 जनवरी 2024 तक क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इस दौरान निफ्टी 500 भी 28 फीसदी ऊपर चढ़ा है।