Get App

HG Infra के शेयरों में 4% का उछाल, कंपनी को NHAI से मिला 1,472 करोड़ का ऑर्डर

HG Infra Share Price : पिछले एक महीने में HG Infra के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 8 परसेंट गिर गया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 8 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 20 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 251 फीसदी का मुनाफा हुआ है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 2:14 PM
HG Infra के शेयरों में 4% का उछाल, कंपनी को NHAI से मिला 1,472 करोड़ का ऑर्डर
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में आज 11 मार्च को 4.60 फीसदी तक की रैली देखी गई।

HG Infra Share Price : एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में आज 11 मार्च को 4.60 फीसदी तक की रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 927 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,016.75 रुपये और 52-वीक लो 745.80 रुपये है। दरअसल, इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से बड़ा ऑर्डर मिला है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

HG Infra को मिला 1472 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra को NHAI से 1,472 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसे NHAI द्वारा लोवेस्ट बिडर कंपनी घोषित किया गया है। कंपनी को 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का ठेका मिला है। प्रोजेक्ट की लागत 610.11 करोड़ रुपये है और इस काम को 30 महीने में पूरा किया जाना है। इसके तहत 241.94 किमी से 251.96 किमी (लंबाई 10.02 किमी) तक NH-33 (न्यू NH-18) के जमशेदपुर सेक्शन पर काली मंदिर, डिमना चौक, बालीगुमा के 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है।

इसके अलावा, कंपनी को 4 लेन के एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का प्रोजेक्ट भी मिला है, जिसकी लागत 862.11 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से 447.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें