Get App

हाई ग्रोथ और लो इन्फ्लेशन भारत को बनाते हैं खास, चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों में खरीदारी के शानदार मौके

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन को भी उम्मीद है कि देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में हो रही बढ़त इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आ रही है। उन्हें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों से भी आगे अच्छे नंबर की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 12:16 PM
हाई ग्रोथ और लो इन्फ्लेशन भारत को बनाते हैं खास, चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों में खरीदारी के शानदार मौके
अमित ने बताया कि आशिका ग्लोबल पिछले तीन महीनों से हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी पर बुलिश है। वर्तमान में ये स्टॉक अपने मार्च के निचले स्तर से 15 से 25 फीसदी ऊपर हैं

आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज (Ashika Global Family Office Services) के को-फाउंडर अमित जैन का मानना है कि भारत के पास विदेशी निवेशकों को देने के लिए बहुत कुछ है। देश में इस समय हाई जीडीपी ग्रोथ रेट और न्यूनतम महंगाई का सुंदर संयोग दिख रहा है। यह संयोजन देश में विदेशी पूंजी को आकर्षित करेगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शेयर बाजार को भी अच्छा फायदा होगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन को उम्मीद है कि देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी।

ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आने के संकेत

मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में हो रही बढ़त इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आ रही है। उन्हें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों से भी आगे अच्छे नंबर की उम्मीद है। उनका मानना है कि एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेश नजरिए से अच्छे हैं।

ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्पेस में है दम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें