आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज (Ashika Global Family Office Services) के को-फाउंडर अमित जैन का मानना है कि भारत के पास विदेशी निवेशकों को देने के लिए बहुत कुछ है। देश में इस समय हाई जीडीपी ग्रोथ रेट और न्यूनतम महंगाई का सुंदर संयोग दिख रहा है। यह संयोजन देश में विदेशी पूंजी को आकर्षित करेगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शेयर बाजार को भी अच्छा फायदा होगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन को उम्मीद है कि देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी।