Get App

FY25 में Nifty 50 की 10 कंपनियों के सीईओ की बढ़ी सैलरी, दो को मिले ₹100 करोड़ से अधिक

देश की 50 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों यानी निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों के कारोबारी नतीजे कैसे भी रहे हों, अच्छा या खराब, टॉप लेवल पर जमकर पैसा बरसा है। अब तक निफ्टी 50 (Nifty 50) की 26 कंपनियों ने एग्जेक्यूटिव्स के पैकेज का खुलासा किया है जिसमें से महज 5 में ही एग्जेक्यूटिव लेवल पर पैकेज घटा है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 1:39 PM
FY25 में Nifty 50 की 10 कंपनियों के सीईओ की बढ़ी सैलरी, दो को मिले ₹100 करोड़ से अधिक
निफ्टी (Nifty 50) यानी सबसे अधिक मार्केट कैप वाली देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार 26 कंपनियों के एग्जीक्यूटिव के सैलरी पैकेज का अब तक खुलासा हुआ है। इसमें से 10 कंपनियों के एग्जीक्यूटिव्स का पैकेज सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2025 में 10% से अधिक बढ़ा और 11 कंपनियों में इससे कम।

निफ्टी (Nifty 50) यानी सबसे अधिक मार्केट कैप वाली देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार 26 कंपनियों के एग्जीक्यूटिव के सैलरी पैकेज का अब तक खुलासा हुआ है। इसमें से 10 कंपनियों के एग्जीक्यूटिव्स का पैकेज सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2025 में 10% से अधिक बढ़ा और 11 कंपनियों में इससे कम। सिर्फ पांच कंपनियां ही ऐसी रहीं, जहां एग्जीक्यूटिव का पैकेज कम हुआ है। सबसे अधिक पैकेज हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल और बजाज फाइनेंस के राजीव जैन का रहा। दोनों को वित्त वर्ष 2025 में ₹100 करोड़ से अधिक मिले। इनके पैकेज का एक बड़ा हिस्सा परफॉरमेंस-लिंक्ड इंसेंटिव्स और कई वर्षों का स्टॉक ऑप्शंस रहा। फिक्स्ड सैलरी का हिस्सा बहुत कम रहा।

किसे मिला कितना पैकेज?

पिछले वित्त वर्ष 2025 में सबसे अधिक कमाई हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल और बजाज फाइनेंस के राजीव जैन को मिली। इन दोनों को ₹100-₹100 करोड़ से अधिक मिले। इसमें पवन मुंजाल की बात करें तो इनकी पैकेज लगभग स्थिर रहा लेकिन फिक्स्ड सैलरी 23% गिर गई लेकिन बोनस 44% बढ़ा। वहीं राजीव जैन की बात करें तो इनके पैकेज में हल्की तेजी आई लेकिन फिक्स्ड सैलरी 7% बढ़ी और ₹39 करोड़ का बोनस मिला जबकि वित्त वर्ष 2024 में कोई बोनस नहीं मिला था। राजीव जैन का स्टॉक अवार्ड भी सालाना आधार पर ₹29.18 करोड़ से बढ़कर ₹40.52 करोड़ पर पहुंच गया।

₹50 करोड़ से अधिक पाने वाले निफ्टी 50 की और कंपनियों के सीईओ की बात करें तो एलएंडटी की एसएन सुब्रमण्यन का पैकेज वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹60.37 करोड़ पर पहुंचा। इस दौरान बजाज ऑटो के राजीव बजाज का पैकेज 9% बढ़कर ₹58.58 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी को अपने पहले कार्यकाल में ₹53.90 करोड़ मिला जिसमें से ₹11.4 करोड़ फिक्स पे था तो ₹11.7 करोड़ का बोनस और ₹30.8 करोड़ का स्टॉक अवार्ड।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें