Get App

Hindalco Industries के शेयर पर ब्रोकरेज Emkay Global बुलिश, कीमत 21% चढ़ने की जताई उम्मीद; रेटिंग की अपग्रेड

Hindalco Industries Share: एमके ग्लोबल का कहना है कि 2012 के आसपास कमोडिटी सुपरसाइकल का अंत हो गया था। उसके बाद अगर इंडस्ट्रियल मेटल्स में निवेश का कोई सही समय है, तो वह अभी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज बेहतर होते डायनैमिक्स का फायदा उठाने के लिए ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले बेहतर स्थिति में है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:34 PM
Hindalco Industries के शेयर पर ब्रोकरेज Emkay Global बुलिश, कीमत 21% चढ़ने की जताई उम्मीद; रेटिंग की अपग्रेड
24 सितंबर को Hindalco Industries का शेयर फ्लैट लेवल पर है।

Hindalco Industries Stock Price: एल्यूमीनियम सेक्टर की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल बुलिश है। स्टॉक के अब अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है। ब्रोकरेज के नए टारगेट प्राइस से ऐसी उम्मीद मिली है कि हिंडाल्को का शेयर आगे 21 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख सकता है। एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस 650 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट, शेयर के BSE पर बंद भाव से 21.4 प्रतिशत ज्यादा है।

एमके ग्लोबल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि हम एल्यूमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देख रहे हैं। इससे हिंडाल्को के भारतीय कारोबार को काफी फायदा होगा। हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवेलिस की प्रॉफेटिबिलिटी संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2828 तक मार्जिन लगभग 480 डॉलर/टन के सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगा।

इंडस्ट्रियल मेटल्स में निवेश का अब है सही वक्त

एमके ग्लोबल का यह भी कहना है कि 2012 के आसपास 'कमोडिटी सुपरसाइकल' का अंत हो गया था। उसके बाद अगर इंडस्ट्रियल मेटल्स में निवेश का कोई सही समय है, तो वह अभी है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि सप्लाई में कमी और कमजोर यूएस डॉलर इंडेक्स जैसे मैक्रो फैक्टर्स, मजबूती की एक अच्छी स्थिति उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज बेहतर होते डायनैमिक्स का फायदा उठाने के लिए ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। इन सब फैक्टर्स के बेसिस पर एमके ग्लोबल ने हिंडाल्को के शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें