Hindalco Industries Stock Price: एल्यूमीनियम सेक्टर की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल बुलिश है। स्टॉक के अब अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है। ब्रोकरेज के नए टारगेट प्राइस से ऐसी उम्मीद मिली है कि हिंडाल्को का शेयर आगे 21 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख सकता है। एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस 650 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट, शेयर के BSE पर बंद भाव से 21.4 प्रतिशत ज्यादा है।