Get App

Hindalco share price : आज निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहा ये मेटल शेयर, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Hindalco share : बाजार में कायम अनिश्चितता के बावजूद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी के कैपेक्स की योजना में बदलाव नहीं हुआ है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। वित्त वर्ष 2026 से वॉल्यूम पिकअप होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 12:32 PM
Hindalco share price : आज निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहा ये मेटल शेयर, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल
सिटी में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 800 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया है

Hindalco share price : हिंडाल्को आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। इस शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है। इस तेजी की वजह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि पहली तिमाही मेंकॉपर और एल्युमिनियम के मार्जिन अच्छे रहे हैं। बाजार में कायम अनिश्चितता के बावजूद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी के कैपेक्स की योजना में बदलाव नहीं हुआ है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। वित्त वर्ष 2026 से वॉल्यूम पिकअप होने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही से EBITDA बॉटम आउट हुआ है। वित्त वर्ष 2030 तक एल्युमिनयम और कॉपर का EBITDA 4 गुना होने की उम्मीद है।

अमेरिकी सहायक कंपनी NOVELIS से बड़ी उम्मीदें

NOVELIS के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 9.6 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं, कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ डॉलर पर रही है। स्पेशल आइटम को छोड़कर नेट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 11.6 करोड़ डॉलर पर रही है। एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 41.6 करोड़ रुपए पर रहा है। प्रति टन शिप्ड एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 432 करोड़ डॉलर रहा है।

इन कमजोर नतीजों के बावजूद आने वाली तिमाहियों में मार्जिन और ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। स्क्रैप कीमतें कम होने पर मार्जिन में सुधार की संभावना है। The Bay Minette प्रोजेक्ट ट्रैक पर है। इसके चलते स्टॉक में तेजी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें