Hindalco share price : हिंडाल्को आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। इस शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है। इस तेजी की वजह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि पहली तिमाही मेंकॉपर और एल्युमिनियम के मार्जिन अच्छे रहे हैं। बाजार में कायम अनिश्चितता के बावजूद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी के कैपेक्स की योजना में बदलाव नहीं हुआ है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। वित्त वर्ष 2026 से वॉल्यूम पिकअप होने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही से EBITDA बॉटम आउट हुआ है। वित्त वर्ष 2030 तक एल्युमिनयम और कॉपर का EBITDA 4 गुना होने की उम्मीद है।